जूट के बोरों की खरीद के लिए 2 अरब 94 करोड़ 65 लाख 81 रूपये जारी
(जीएनएस)28 अगस्त, लखनऊ। राज्य सरकार ने के0एम0एस0 2017.18 में जूट बोरों को क्रय किए जाने के लिए 2,94,65,81,000 रूपये की अग्रिम धनराशि को अवमुक्त कर दिया है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार के0एम0एस0 2017.18 में जूट कमिश्नर, कोलकाता से एक लाख गांठ जूट बोरों की खरीद के सम्बन्ध में प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है। इसी प्रशासनिक स्वीकृति के दृष्टिगत शासन ने एक लाख