बकऱईद के बजट का 10 प्रतिशत बाढ़ पीडितों को दिया जाये
(जीएनएस)28 अगस्त, लखनऊ। देश के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ से लाखों इंसान प्रभावित हैं, बड़ी संख्या में जान और माल का नुक्सान हुआ है। खेत, खलियान, बागीचा, पशू, गांव और शहर सब के सब बर्बाद हो गए हैं। बाढ़ से हुए नुक्सान को देखते हुए इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेण्टर ऑफ इण्डिया ने मुसलमानों से अपील की है कि वो बकऱईद के बजट का