कलेक्टरों से बोले पीएम, समस्या का पता है, अब निराकरण करो
(जीएनएस)25 अप्रैल, जबलपुर। नीति आयोग की सूची में प्रदेश के पिछड़े जिलों में शुमार 8 जिला कलेक्टरों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डुमना विमानतल पर वन-टू-वन बात की और उनके जिलों के हालात जाने। प्रधानमंत्री ने पहले कलेक्टरों की बैठक के लिए 40 मिनट का समय तय किया था, लेकिन डुमना पहुंचने के बाद उन्होंने कलेक्टरों के साथ एक घंटा 10 मिनट तक चर्चा की और सभी जिलों के लिए