हाईकोर्ट ने नहीं दिया कोई आदेश: महंत भगवान दास
(जीएनएस)30 अगस्त, छतरपुर। जानराय टौरिया के महंत नागा भगवान दास ने कहा है कि जबलपुर हाईकोर्ट ने मंदिर की संपत्तियों के बारे में कोई भी आदेश जारी नहीं किया है। बल्कि याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में दायर अपनी रिट याचिका क्रमांक 597/2017 को दिनांक 7 मार्च 2017 को वापस ले लिया है। उन्होंने एक प्रेस नोट में बताया कि मंदिर के स्वामित्व एवं आधिपत्य हेतु स्वत्व घोषणा की अपील हाईकोर्ट में