पैदल यात्रा पर निकले विधायक पुष्पेंद्रनाथ पाठक का जगह जगह हुआ स्वागत
(जीएनएस)30 अगस्त, छतरपुर। जिले की विजावर विधानसभा के विधायक पुष्पेंद्रनाथ पाठक इन दिनों चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा पर निकले है हजारों की संख्या में धार्मिक श्रद्धालु उनकी इस यात्रा के सहभागी बने है। उनकी यात्रा आज जिले के नौगांव स्थित धौर्रा मंदिर से शुरू हुई , जो आगामी 6 सितंबर को भगवान कामतानाथ की परिक्रमा के साथ चित्रकूट धाम में समाप्त होगी। यात्रा के संबंध में विधायक पुष्पेंद्रनाथ पाठक