जैन मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ मन मोहक विणा वादक
(जीएनएस)30 अगस्त, छतरपुर। सुप्रसिद्ध विणा वादक अंतरराष्ट्रीय कलाकार सलिल मोहन भट्ट ने बड़ा मंदिर बजरिया में मन को मोहने वाली विणा वादक की बहुत शानदार दी। प्रस्तुति सेपूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।युवा समाजसेवी अजित जैन ने बताया कि संगीत के उन्नयन के लिए कार्यरत संस्था विविधा के अन्तर्गत इकाई के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके जिला समन्यवक संजय चौधरी के निर्देशन में बड़ा पंचायती जैन मंदिर ने यह