यमदूत की तरह दौड़ रहे बेलगाम ट्रक, हादसे में 8 की मौत
जीएनएस, 30 अप्रैल, जबलपुर। अब बेलखेड़ा में बेलगाम हुये ट्रक की चपेट में आकर 8 लोग को दर्दनाक मौत हो गई, तो 3 गंभीर रूप से घायल हो गये। कुछ दिनों पहले बरेला में बेलगाम ट्रक ने 10 को कुचल दिया था। इससे पूर्व अमखेरा में कई ग्रामीणों की जान टैक्चर के नीचे दब कर हुई। कहीं शहर में ट्रक ने बच्चों को कुचला तो कहीं महिला को स्कूटी समेत