अतिरिक्त कोटे के हज यात्रियों को ठहराया जाएगा मीना की सीमा से बाहर
(जीएनएस)8 मई, उज्जैन। इस साल अतिरिक्त कोटे से हज पर जाने वाले यात्रियों को मीना की पारंपरिक सीमा के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्हें सीमा से बाहर ही ठहरना होगा। सउदी सरकार उन्हें हर सुविधा मुहैया कराएगी, लेकिन उन्हें बाहर ही हज के अरकान पूरे करना होंगे। बेहतर हो कि अतिरिक्त कोटे से हज पर जाने वाले यात्री पहले मजहबी उलेमाओं से चर्चा करके हज पर जाएं। हज की तैयारियां