डीआईजी ने एसपी हेडक्वॉटर राजेश सिंह चंदेल को दी विदाई
(जीएनएस)18 मई, भोपाल। डीआईजीधर्मेन्द्र चौधरी द्वारा एसपी हेडक्वॉटर राजेश सिंह चंदेल का स्थानांतरण जिला भोपाल से एसपी के पद पर जिला सिहोर होने पर उन्हें पुष्पहार पहनाकर व शुभकामनाएं देकर विदाई गई। डीआईजी ने बताया कि एसपी श्री चंदेल बहुत ही सरल और सहज स्वाभाव के व्यक्ति है, वे सिर्फ एक अच्छे अधिकारी ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी है। उन्होने हर टॉस्क को जवाबदारी व गंभीरता से पूर्ण