हार्दिक पटेल ने आरक्षण आंदोलन को फिर दी हवा
(जी.एन.एस) ता. 27 अहमदाबाद गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर आरक्षण आंदोलन को हवा दी है। सौराष्ट्र के छोटे से गांव मोटी मालवण में ‘पाटीदार न्याय महापंचायत’ में शामिल नहीं होने पर हार्दिक ने नेता विपक्ष परेश धनाणी पर भी शब्दबाण चलाए। हार्दिक ने कहा कि पार्टी कोई भी हो, लेकिन समाज के नाते पाटीदार विधायक मेरे भाई हैं, जब समाज को जरूरत है तो