आयुर्वेद विवि में सामने आया एक और ‘खेल’
(जी.एन.एस) ता. 31 देहरादून उत्तराखंड आयुर्वेद विवि में निजाम बदलते ही अब कई तरह के ‘खेल’ से पर्दा उठ रहा है। यहां पूर्व अधिकारियों ने अपने चहेतों पर खूब मेहर बरसाई। हद ये कि विवि परिसर में सरकारी संपत्ति व भवनों तक पर निजी संस्था का कब्जा हो गया। जब मौखिक आदेश पर भवन खाली नहीं हुआ तो विवि के प्रभारी कुलसचिव ने गुरुवार को इस संबंध में नोटिस जारी