उपज को बचाने में जुटे किसान, तुलाई का काम बंद, चुनावी साल में किसानों को अधिकारी कर रहे परेशान
जीएनएस, 2 जून, सिरोंज। समर्थन मूल्य केन्द्रों पर उपज परिवहन के इंतजाम सही नहीं होने के कारण ख्ुाले आसमान के नीचे एक लाख क्विंटल से अधिक उपज प्री-मानसून की हुई बारिश के कारण गीली हो गई। साथ ही किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश अधिक होने के कारण ट्रालियों मे उपज को गीली होने से बचाने के लिए त्रिपाल और पन्नियों का उपयोग किया गया। जिन किसानों