समय का मोल पहचानें, शक्ति क्षरण से बचें
व्यक्ति की अपनी पूरी जिन्दगी में पचास फीसदी से ज्यादा वह समय होता है जिसको वह फालतू के कामों और बेकार की सोच में गँवा देता है। जो व्यक्ति जीने का अर्थ समझते हैं वे हर क्षण को कीमती मानकर उसका पूरा उपयोग करने की कला में पारंगत हो जाते हैं और जीवन में सफलता के झण्डे गाड़ते हुए मार्गदर्शी और प्रेरणा पुंज बन जाते हैं। दूसरी ओर ऎसे लोगों