आनंदीबेन द्वारा मोदी को अविवाहित बताने से नाराज हैं जशोदाबेन
जीएनएस, 21 जून, भोपाल। मप्र की राज्यपाल आनंदीबेन द्वारा हरदा जिले प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को अविवाति बताए जाने से उनकी पत्नी जशोदाबेन खफा हैं। उन्होंने अपने भाई के मोबाइल पर बनाए वीडियो में कहा है कि मेरे पति मेरे राम हैं। एक सुशिक्षित महिला (मप्र की राज्यपाल आनंदीबेन) द्वारा एक शिक्षक के बारे में इस तरह बोलना अशोभनीय है। जशोदाबेन पेशे से एक शिक्षक हैं। उन्होंने मप्र की