इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन के शहजाद खान बने संभाग अध्यक्ष
(जीएनएस)13 सितम्बर, छतरपुर। ऑल इंडियन रिपोटर्स एसोसिएशन इंडिया आईरा के नेशनल चेयरमैन तारिक जकी जी द्वारा मध्यप्रदेश संरक्षक डॉ अजय दोसाज के सुझाव पर राष्ट्रीय महासचिव तथा मध्यप्रदेश के प्रभारी अब्दुल रशीद खान की अनुशंसा पर छतरपुर के पत्रकार शहजाद खान ब्यूरो चीफ दैनिक लोकमाया भोपालद्ध को तत्काल प्रभाव से सागर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आईरा चेयरमैन तारिक जकी जी ने नव नियुक्त सागर संभाग अध्यक्ष शहजाद