यूपी से तस्करी कर लाए गए गोवंश छुडाकर गौशाला भिझवाया
जीएनएस, पलवल, 2 जुलाई। पलवल-हथीन मार्ग पर यूपी से ट्रक में तस्करी करके लाए गए 25 गोवंश को पुलिस ने बंधन मुक्त कराकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। जिसमें दो गोवंश की मौत भी हो चुकी थी। गोरक्षा दल के सहयोग से पकड़े गए गोवंश को प्राथमिक उपचार के बाद गहलब गोशाला में भिजवा दिया गया। पुलिस ने एएसआई अमर सिंह की तहरीर पर जिला तिजारा (राजस्थान) के गांव