559 निरंकारियों ने किया रक्तदान, रैली निकाली
जीएनएस, 2 जुलाई, भोपाल। निरंकारियों ने चेरीटेबल फाउण्डेशन के तले विशाल रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 559 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में संतनगर, सीहोर, मण्डीदीप, नजीराबाद, सुल्तानपुर के भक्त भी शामिल थे। निरंकारी मण्डल के प्रवक्ता कन्हैयालाल साधवानी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने रक्तदान के लिये जागृति लाने के लिये नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी तथा रैली भी निकाली। रक्तदान शिविर में विशेष