मैक्सिको में पटाखों की फैक्ट्री में एक के बाद एक धमाका, 19 की मौत
(जी.एन.एस) ता. 06 मैक्सिको मध्य मैक्सिको के टुल्पेटिक में एक पटाखा फैक्ट्री में सिलसिलेवार धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई। 49 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, एक के बाद एक धमाके होने की वजह से फैक्ट्रियों में राहत और बचाव कार्य में जुटे कुछ कर्मचारियों की भी इनकी चपेट में आकर मौत हो गई। टुल्पेटिक शहर में स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 9:30 बजे पहला