अंजली आत्महत्या मामले में कोचिंग संचालक शिक्षक गिरफ्तार
बालाघाट(जीएनएस) छात्रा अंजली आत्महत्या के मामले में कोचिंग के संचालक शिक्षक पंकज डहरवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। ६ जुलाई को यह कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका तिवारी ने की। गिरफ्तार पंकज डहरवाल को यहां की विद्वान अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल भिजवा दिया गया। यह घटना पिछले वर्ष ३ सितम्बर की रात्रि में कोचिंग संचालक पंकज डहरवाल के पोलेटेकनिक कालेज