युवाओं ने किया पोर्न वेबसाइट के विरोध में पुतला दहन
बालाघाट(जीएनएस ) प्रदेश एवं देश में जिस प्रकार आये दिन दुराचार की घटनाये सामने आ रही है उससे जागरूक युवाओं मे ंखासा आक्रोश है। जिले के बड़ी संख्या में जागरूक युवा सामने आज सामने आये, जिनके द्वारा रोष व्यक्त करते हुये रेप की घटना के दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की गई। इस दौरान जागरूक युवाओं द्वारा स्थानीय अंबेडकर चौक में पोर्न वेबसाईट का पुतलादहन किया