गुमशुदा चार बच्चों की मां चार बच्चों के विधुर पिता के यहां से बरामद
(जीएनएस)16 सितम्बर,बड़ामलहरा। रीवा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की गुम इंशान चार बच्चों की मां पैंतीस वर्षीय महिला बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सड़वा से चार बच्चों के पिता छत्तीस वर्षीय विधुर के यहाँ से उसकी पत्नी के रूप में पुलिस द्वारा बरामद की गयी। उक्त महिला को लेने आये उसके पति जोखू लाल पिता कालू यादव छत्तीस वर्षीय निवासी पडऱी जिला रीवा ने जानकारी देते हुए बताया वह रीवा की