पांच गुना मण्डी शुल्क वसूल कर उड़द से भरी पिकप छोड़ी
(जीएनएस)16 सितम्बर,बड़ामलहरा। कृषि उपज मण्डी क्षेत्र से मण्डी टेक्स चुकाए बगैर चोरी से उड़द से भरी जा रही पिकप को मण्डी कर्मचारी ने पकड़ कर पांच गुना राजस्व शुल्क वसूलते हुए वाहन को छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह साढ़े छ: बजे रजपुरा स्तिथि कृष्णा ढाबा के पास मुखबिर की सुचना पर कृषि उपज मण्डी बड़ामलहरा में पदस्थ सहायक मण्डी निरीक्षक शमीम खान ने दमोह जिले के हटा