स्वास्थ्य कार्यकर्ता कुड़ीधाम में करेंगे मनोकामना सिद्धी यज्ञ
(जीएनएस) 18 सितम्बर,छतरपुर। प्रदेश के बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कैडर की वर्षों से लंबित 14 सूत्रीय मांगों के निराकरण बावत् स्वास्थ्य सरोकार संघ कुड़ीधाम दरवार जो जिले के बड़ामलहरा ब्लॉक के सेंधपा गांव की द्रोणगिरी पर्वत पर स्थित है जहां माता के नौ रूप विराजमान है से मनोकामना सिद्धी यज्ञ करके शासन का अपनी मांगों के प्रति ध्यान आकृष्ट करायेगा। संघ के जिला अध्यक्ष मिर्जा हातिम बेग ने बताया कि