सुपरस्टार रजनीकांत को भाई दून की ये खासियत, रेन डांस के बाद एक्शन
(जी.एन.एस) ता.21 देहरादून दून घाटी में गुलों की सतरंगी छटा से रजनी भी अभिभूत हैं। शूटिंग से फ्री होने के बाद खाली समय में रजनीकांत न केवल प्रकृति के साथ समय बिताते हैं, बल्कि आमजन को भी यह एहसास कराते हैं कि वे ‘खास’ नहीं, बल्कि ‘आम’ हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की सादगी का जहां हर कोई कायल है, वहीं रजनी दून की हरियाली से काफी प्रभावित हैं। शाहीन