महिला नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक संपन्न
(जीएनएस)29 सितम्बर 2017, झाबुआ। श्री वैभव लक्ष्मीं महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ जिला झाबुआ म.प्र. की 16 वीं वार्षिक आमसभा दोपहर 1 बजे बैंक परिसर कॉलेज रोड़ में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि कल्पना भूरिया बैंक अध्यक्ष, कल्पना सकलेचा एवं राजकुमारी देशलेहरा उपाध्यिक्ष एवं संचालक मंडल द्वारा संपादित की गई। बैंक के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन बैंक प्रबंधक व्हीे.एस.चौहान द्वारा किया गया। बैंक की अध्यक्ष कल्पना भूरिया ने बैंक