महाष्टमी पर राजवाड़ा चौक में भक्ति भावना के साथ गरबों की जमी रंगत
(जीएनएस)29 सितम्बर 2017, झाबुआ। या देवी सर्वभूतेषू शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:के जय घोष से पूरा राजवाडा चौक गरबोत्सव के दौरान मां जगदम्बा की शक्ति एवं भक्ति से सराबोर हो गया। शारदेय नवरात्री की अष्टमी को श्री देवधर्मराज मंदिर पर पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा का महापूजन किया गया तथा हवन आयोजित करके आहूतिया दी गई। हवन पूजन के यजमान