आईएएस, एस के मिश्रा को रिटायरमेंट के बाद किया संविदा नियुक्त
भोपाल,1 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। । सीएम चौहान के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा जो पिछले 30 सितंबर को रिटायर हुए हैं, मप्र संविदा नियम 2017 के तहत अप्वाइंट होने वाले प्रदेश के पहले अफसर होंगे। संविदा नियमों के मुताबिक एस के मिश्रा को एक रेग्यूलर प्रमुख सचिव के तहत सभी अधिकार रहेंगे।मिश्रा को संविदा नियमों के तहत प्रमुख सचिव अप्वाइंट करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव स्तर की एक