इतिहास व पुरातत्व के उद्भट् विद्वान थे डॉ हीरालाल- मेजर जनरल गुप्ता
जबलपुर,1 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। इन्टैक नई दिल्ली के अध्यक्ष मेजर जनरल (से.नि.) एल.के. गुप्ता ने कहा कि रायबहादुर डॉ हीरालाल इतिहास, पुरातत्व तथा नृतत्वशास्त्र के अद्वितीय विद्वान थे। इन क्षेत्रों में उनका अप्रतिम योगदान रहा है। श्री गुप्ता आज यहां कल्चुरि होटल में आयोजित रायबहादुर डॉ हीरालाल के 150 वें जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ हीरालाल एक प्रशासक थे।