मॉडल को लिव इन में रखा, दो बार गर्भपात कराया, फिर वायदे से मुकरा
भोपाल, 4 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। मॉडलिंग से जुड़े एक युवक ने साथी मॉडल युवती को शादी करने का भरोसा दिलाकर लिव इन रिलेशन में साथ रखा। इस दौरान युवती दो बार गर्भवती हुई तो युवक ने गर्भपात करा दिया। बाद में वह उसे साथ रखने से मुकर गया। पुलिस ने मॉडल युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ ज्यादती का केस दर्ज किया है। मिसरोद पुलिस के मुताबिक मूलत: रायसेन