शरद पूनम उत्सव की यह रात हमेशा रहेगी याद
झाबुआ, 6 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। शरद पूर्णिमा की रात पर श्री दवधर्मराज नव दुर्गा समिति एवं राजवाडा मित्र मंडल के द्वारा आयोजित अमृतमयी गरबोंं से परिपूर्ण रात्री ने ब्रजधाम की याद को ताजा कर दिया। मां दुर्गा की आराधना में हजारों पांवों ने संगीत की स्वर लहरियों के साथ अनुशासनबद्ध होकर थिरक कर शरद पूर्णिमा को एक उत्सव के रूप् में तब्दिल कर दिया। राजवाड़ा चौक में रात्रि 9 बजे