शरद पूर्णिमा पर मंदिरो में लगी भक्तों की भीड़
झाबुआ, 6 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। नगर में सभी देवालयों में शरदपूर्णिमा का पर्व पूरी भक्ति एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। नगर के राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री राधाकृष्ण सरकार मंदिर में सायंकाल से ही भगवान के दशनों के लिये श्रद्धालुजनों का आना शुरू हो गया। मध्यरात्री को महंत मनिष बेैरागी ने भगवान राधा कृष्ण की महा मंगल आरती की तथा दर्शनार्थियों को केशरिया दुध की प्रसादी का वितरण किया गया।