जेंडर के संदर्भ में डाटा सेग्रीगेशन आवश्यक : कंसोटिया
भोपाल । प्रमुख सचिव, महिला बाल विकास जे. एन. कंसोटिया ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए जेंडर बजटिंग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेंडर के संदर्भ में डाटा सेग्रीगेशन होना चाहिए, तभी सही मायनों में जेंडर भेदभाव की दिशा में काम किया जा सकता है। श्री कंसोटिया आज होटल पलाश में यू. एन. वीमन के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय जेंडर रिस्पान्स्टिव बजटिंग कार्यशाला को संबोधित कर रहे