सेना पर संदेह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता : विंग कमांडर डॉ यू.के. चौधरी
भोपाल । विगत् दिनों विपक्षी राजनैतिक दलों मुख्यतः काँग्रेस ने जिस तरह से सेना पर संदेह कर सबूत माँगे हैं, उस मुद्दे पर सेवानिवृत्त विंग कमांडर (डाॅ.) यू.के. चौधरी ने विपक्षी राजनैतिक दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना के एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह करना सेना का अपमान है । हमारी भारतीय वायुसेना ने शौर्य एवं पराक्रम कर दुश्मन को नाको चने चबवाकर शूरवीरता का परिचय दिया