भुगतान के अभाव में किसानों की कैसे मनेगी दीवाली – भूरिया
झाबुआ, 16 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हालहीं में मुख्यीमंत्री भावांतर भुगतान योजना आज से लागु की गई है। इस योजना से किसानों को कोई लाभ पहुँचने वाला नहीं है। मुख्यंमंत्री ने इस योजना को लागु करने के लिए निर्देश जारी कर दिए है किंतु किसानों को कोई पर्याप्त सुविधा उपलब्धं नहीं कराई गई है। प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज खून