शब्द चुने गीत बुने कार्यशाला का शुभारंभ आज
जबलपुर। संभागीय बाल भवन जबलपुर में शब्द चुने गीत बुने कार्यशाला का शुभारंभ एवं मेहंदी कार्यशाला का समापन कल गुरूवार 16 मई को सुबह 10 बजे प्रोफेसर आरके ग्रोवर के मुख्य आतिथ्य में तथा श्रीमती सिमरन सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा। संभागीय बालभवन की कला शिक्षिका डॉक्टर रेनू पांडे ने बताया कि इस वर्ष 70 बालिकाओं को दुल्हन श्रृंगार अंतर्गत मेहंदी कार्यशाला लगा कर प्रशिक्षित किया गया तथा गीत