इस वर्ष 258 नगरीय निकायों में हो रहा प्रतिदिन जल प्रदाय
जबलपुर। सरकार के सुनियोजित प्रयासों से वर्तमान में प्रदेश के कुल 378 नगरीय निकाय में से 258 में प्रतिदिन जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्ष 2018 में 193, वर्ष 2017 में 206, वर्ष 2016 में 179, वर्ष 2015 में 165 और वर्ष 2014 में 162 नगरीय निकायों में प्रतिदिन जल प्रदाय हो रहा था। एक दिन के अन्तराल से जल प्रदाय करने वाली निकायों की संख्या 130 से घटकर