पुराने लाइसेंस अमान्य , फिर भी चिप वाले लाइसेंस बनवाने में नहीं लोगों की रूचि
(जी.एन.एस) कोरबा। सामान्य लाइसेंस को चिपयुक्त लाइसेंस बनाने के कार्य में जिले का परिवहन विभाग पिछड़ गया है। जिले के सामान्य लाइसेंस धारकों के लाइसेंस को पूरी तरह से चिप युक्त लाइसेंस में बदला नहीं जा सका है। जबकि सरकार ने 1 अप्रैल से बिना चिपयुक्त लाइसेंस को अमान्य घोषित कर दिया है। इसके बाद सामान्य लाइसेंस वाले वाहन चालकों पर कड़ाई नहीं बरती जा रही है। जिससे लोग चिप