नेत्रहीन दिव्यांग छात्राओं को संगीत सिखाने संकल्पित बालभवन
जबलपुर, 12 सितंबर । बालभवन जबलपुर द्वारा नेत्रहीन कन्या विद्यालय की 23 बालिकाओं को स्वच्छ भारत अभियान पर समूह गीत गायन का प्रशिक्षण देने के साथ ही संगीत विधा में पारंगत किया गया है। बालभवन ने इस विद्यालय की छात्राओं के लिए संगीत के उपकरणों की जरूरत को जनसहयोग से पूरा किया और नेत्र दिव्यांग बेटियों को संगीत सिखाने की मुहिम साकार करने के विशेष प्रयास किए।संभागीय बालभवन ने स्वच्छ