एसवी पावर प्लांट में लगी भीषण आग, 8 मजदूर गंभीर
0 करोड़ों के नुकसान का अनुमान, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने झोंकी ताकत 0 शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण (जी.एन.एस)२८ मई, कोरबा। हरदीबाजार स्थित एसवी पावर प्लांट के टरबाइन के पास अचानक आग लग गई। टरबाइन की आग पूरे प्लांट में फैल गई। टरबाइन में लगी आग से धुआं और कार्बन पूरे संयंत्र में फैल गया। जिसके कारण संयंत्र में काम कर रहे मजदूरों का दम घुटने