बालको प्रबंधन के तानाशाह रवैया के खिलाफ आंदोलन
(जी.एन.एस)२८ मई, कोरबा। बालको मैं संयुक्त श्रम संघो के द्वारा बालकों प्रबंधन के तानाशाह पूर्ण रवैया के खिलाफ परसा भाटा में आंदोलन का आगाज कर दिया संयुक्त श्रम संघ के द्वारा यह कहा गया है की श्रमिकों पर किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यवाही को तत्काल वापिस लिया जाए एवं इन पर कार्यवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए एवं इस पर यदि प्रबंधन तत्काल ध्यान नहीं देता है