सफाई कर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
(जी.एन.एस)२९ मई, कोरबा। नगर पालिका कटघोरा के सफाई कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने सोमवार को कामकाज ठप कर दिया। जिससे क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित रही। बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा पिछले तीन माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। कई बार वेतन की मांग करने के बाद भी उन्हें घुमाया जा रहा था।