निरस्त वनाधिकार दावों के पुन:परीक्षण के लिये 2 अक्टूबर को वनमित्र एप की लाँचिंग
भोपाल । प्रदेश में वनाधिकार अधिनियम में निरस्त हुए 3 लाख 60 हजार से अधिक दावों का पुन:परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए 2 अक्टूबर गाँधी जयंती को वनमित्र एप लाँच किया जाएगा। प्रमुख सचिव आदिम-जाति कल्याण दीपाली रस्तोगी ने आज यहाँ प्रशासन अकादमी में आदिवासी अंचलों में काम कर रहे स्वयंसेवी संगठनों की कार्यशाला में यह जानकारी दी। रस्तोगी ने कहा कि निरस्त दावों को पुन:परीक्षण के लिये