एसटीएसएफ द्वारा 8 करोड़ का दुर्लभ वनोपज रक्त चंदन जप्त
भोपाल । राज्य स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) ने विगत दिनों खलघाट टोल प्लाजा, धामनोद (धार) पर करीब 8 करोड़ रूपये मूल्य का 15 हजार 500 किलोग्राम दुर्लभ वनोपज रक्त चन्दन (प्टेरोकारपस सेंटेलिनस) जब्त किया है। चन्दन के साथ तमिलनाडू के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी को थिरूवल्लूर से गिरफ्तार किया गया। रक्त चन्दन को चैन्नई से मुरादाबाद ले जाया जा रहा था। रक्त चन्दन की