निवेशकों का प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने की मैग्निफिसेंट एमपी की तैयारियों की समीक्षा भोपाल । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इंदौर में आयोजित किये जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि समारोह में प्रदेश में निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में हुए विकास को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जाए। कमल नाथ ने कहा कि आयोजन के जरिए निवेशकों का प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है।