रहमोरी हर्रा बालू साइड से अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
(जी.एन.एस)7 नंवबर, सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के तरिया क्षेत्र ब्रहमोरी मे हुयी बालू लीज की परिवहन हर्रा सोनझर से सोन नदी मे सडक बनाकर किया जा रहा है।इसके अलावा तमाम अनियमितता की आरोप लगाते हुये बनवासी सेवा संस्थान के बैनर तले सुरेन्द्र जायसवाल, अरुण कन्नौजिया के अगुवाई मे सैकड़ो ग्रामीणों ने सोनझर सडक़ पर लगभग दो घण्टे बैठ गये।उधर खबर मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष गोपाल जी यादव मय फोर्स