पोड़ीबहार सोसायटी से हितग्राहियों को मिलने लगा खाद्यान्न
(जी.एन.एस)8 नंवबर, कोरबा। युवा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार भिलाईखुर्द से राशन सामान लेने वाले हितग्राहियों को अब पोड़ीबहार में उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ होने से यहां से राशन सामग्री ले सकेंगे। चावल उत्सव के मौके पर वार्ड क्र. 29 में पार्षद प्रदीप जायसवाल ने उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया। गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले पात्र हितग्राहियों को प्रदेश सरकार द्वारा पीडीएस प्रणाली के तहत बेहद