“विरासत का संरक्षण” के तहत पांचवें दिन भी दी गईं आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
जबलपुर, 18 नवम्बर । संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित बहुआयामी सांस्कृतिक कार्यक्रम “विरासत का संरक्षण” के तहत आज सोमवार को लगातार पांचवें दिन पं.लज्जाशंकर झा शासकीय मॉडल स्कूल में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आज के आयोजन में नृत्यांजलि कत्थक प्रशिक्षण केन्द्र शैली धोपे और स्वरागिनी सांस्कृतिक कला केन्द्र मेघा पाण्डे के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। कु. अन्वेशा शर्मा द्वारा घर मोरे परदेसिया गीत पर तथा मेधा मनस्वनी