हर निकाय में बनायें पार्क और ट्रेचिंग ग्राउण्ड
भोपाल । हर निकाय में कम से कम एक पार्क या अर्बन फारेस्ट, ट्रेचिंग ग्राउण्ड, एक बढ़िया हॉल जरूर बनायें। शहर को धूल मुक्त करने के लिये मुख्य मार्ग के साइड में पेविंग ब्लाक लगवायें अथवा फुटपाथ बनवायें। सभी निकायों में कम से 15 कचरा वाहन होने चाहिये। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने यह बात अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों