फटाके की चिंगारी से लगी आग, ग्रामीणों में मची अफरा तफरी
(जी.एन.एस)10 नंवबर, झाबुआ। आज सुबह निकटवर्ती गा्रम खरडूबडी एवं पारा के बीच एक गा्रम के फलिये में बच्चे फटाके फोड रहे थे और इनमें से एक फटाका फुटा और उसकी चिंगारी उड कर घर के समीप चारे मे जा गिरी जिसके कुछ देर बाद ही चारे में भीषण आग लग गई । मिली जानकारी के अनुसार खरडू बड़ी पारा मार्ग पर कमल पिता नरवरसिंह पारगी के मकान के समीप ही