वैधघाट की मिट्टी हटेगी, होगा जीर्णोद्वार
(जी.एन.एस)10 नंवबर, मण्डला। नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये नगर पालिका संकल्पित है, इसके लिये चरणबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। वैधघाट और बनिया घाट में मिट्टी जमा होने के कारण यहां के नागरिकों को असुविधा हो रही है। जल्द ही इन दोनों घाटों में जमा मिट्टी को हटवाने की कार्रवाई की जायेगी। वैधघाट की मिट्टी को निकालकर पुराने घाट को निकालने का प्रयास किया जायेगा।